बिहार में शपथ ग्रहण से पहले मंत्री पद पर फसा पेच, जेडीयू के लल्लन सिंह ने किया अमित शाह से मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचंड बहुमत मिला है। 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार एक बार फिर 10वीं बार बिहार के मुखनमंत्री पद की शपथ लेंगे। मौजूदा सरकार को 19 नवंबर को भंग किया जाएगा और नई सरकार का गठन किया जाएगा। नई सरकार में मंत्रियों की संख्या को लेकर पेच फंसती हुई दिख रही है। सोमवार को जेडीयू के बड़े नेता लल्लन सिंह और संजय झा दिल्ली जा चुके है और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे। दोनों पार्टी विधानसभा अध्यक्ष पद अपने पास रखना चाहती है। इसी को लेकर खींचतान चल रही है।
बराबरी की हिस्सेदारी चाहती है जेडीयू
नई सरकार में जेडीयू मंत्रियों की संख्या में बराबरी की हिस्सेदारी चाहती है। वर्तमान सरकार में बीजेपी के है अधिक मंत्री । जेडीयू विधानसभा के अध्यक्ष पद को अपने पास रखना चाहती है। बीजेपी का कहना है कि राज्य का सबसे बड़ा पद मुख्यमंत्री है जो जेडीयू के पास है तो दोनों सदनों के अध्यक्ष बीजेपी के पास तो बनता ही है। सीएम और डिप्टी सीएम के पद के अलावा मंत्रियों की संख्या में बराबरी की हिस्सेदार बनना चाहती है जेडीयू।

Comments
Post a Comment